योगेंद्र जायसवाल
विश्व सेवा संघ, संवाददाता
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ व्रती महिलाओं एवं श्रद्धालुओं ने गुरुवार की शाम छठ घाट पर पानी में खड़े होकर डूबते (अस्ताचलगामी) सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना की। कस्बे के शिवबाबा मंदिर परिसर समेत गड़ाकुल व छतहरी आदि के पोखरों पर श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। पोखरा परिसर में छठ पूजा के पारंपरिक गीत केलवा के पात पर उग हे सूरजदेव… पहिले पहिल हम कईनी छठी मईया व्रत तोहार… दुखवा मिटाईं छठी मईया… रुनकी झुनकी बेटी मांगीला… हो दीनानाथ… छठ बारतिया… आदि गूंजते रहे।
झांकी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झांकी गणेश वंदना के साथ एक के बाद एक कई शानदार प्रस्तुतियां दी गई, जिसका दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। इस दौरान सीओ सुजीत राय ने चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल के साथ छठ घाट पर पूजन अर्चन की भी किया।
विदित हो दोपहर से ही छठ घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वे ढोल-नगाड़े व पूजन सामाग्री आदि के साथ छठी मईया के पारंपरिक गीतों को गाते हुए छठ घाटों की ओर बढ़ रहे थे। पूजन सामाग्री लेकर भगवान सूर्य देव की उपासना की। जब तक सूर्य अस्त नहीं हुआ तब तक सभी व्रती पानी में ही खड़े रहे। जब सूर्य अस्त हुआ तो डूबते हुए (अस्ताचलगामी) सूर्य को अर्घ्य देने और पूजा अर्चना करने के बाद व्रतियों ने अपने घरों की ओर प्रस्थान किया।
छठ पूजा कार्यक्रम में एसपी प्राची सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रही, तो वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने कार्यक्रम में आए सीओ सुजीत राय समेत पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रताप सिंह, सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय, लेखपाल अनिरुद्ध चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल, पूर्व प्रधान बेचन, संजय दुबे, पूर्व सभासद मनोज कुमार गुप्ता, शिवपूजन वर्मा भोलेनाथ, महावीर वर्मा, ओमप्रकाश पटवा, सभासद बबलू गौड़, सभासद दिनेश कुमार, वकील खान, बाबू जी अंसारी, अनूप कसौधन, मोनू कुमार, सतीश मित्तल, पत्रकार शिव पूजन वर्मा, अभिलाष मिश्रा, बाबा टिल्लू शर्मा, बबलु गौड़, छोटू गौड़, अभिलाश मिश्रा, श्रवन कुमार पटवा, पूर्व प्रधान श्याम सुंदर चौधरी, महेश कसौधन, हरिओम, अर्जुन अग्रहरि, लिपिक राजेश कुमार त्रिपाठी, कमलेश गुप्ता, बीडी कसौधन, सफाई नायक श्रीनिवास, अंकित गुप्ता, अक्षय कसौधन, मनोज तिवारी, व्यवसाई सुनील गुप्ता, लखन गुप्ता, राजन प्रसाद वर्मा, सर्वेश खेतान, राजू बाबा, श्रवण पटवा, मनीष श्रीवास्तव सहित नगर पंचायत के पूरे कर्मचारी आदि मौजूद रहे एवं घाट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंस्पेक्टर विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी अपनी पुलिस टीम के साथ तत्पर रहे।