विधायक विनय वर्मा ने दीपावली पर्व को लेकर पत्रकारों को दी शुभकामनाए

विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

बढ़नी- विधायक विनय वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ के निकट स्थित युवा पत्रकार प्रेस क्लब कार्यालय पर संगठन पदाधिकारियों एवं पत्रकारों के बीच जाकर आपनी धर्मपत्नी श्रीमती बबिता वर्मा के साथ गुरुवार को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी और भेंट के रूप में अंग वस्त्र, मिठाई आदि उपहार प्रदान किया।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक विनय वर्मा ने कहा कि जब से मै विधायक निर्वाचित हुआ हूं, तब से निरन्तर अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। इस वर्ष अस्वस्थ होने के कारण दीपावली पर्व पर आप सबके के बीच उपस्थित नहीं हो पाया था, आज आपके बीच आकर बहुत खुशी है। आप सभी का स्नेह और सहयोग हमेशा बना रहता है।
इसके साथ उन्होंने अभी कहा कि मेरी चाहत है कि शोहरतगढ़ तहसील मुख्यालय पर शोहरतगढ़ पत्रकारों के लिए एक प्रेस क्लब बने, जिसमें सभी पत्रकार साथी एक छत के नीचे रहकर अपनी सुख-दुःख बांट सकें, अपनी बात कह सकें और क्षेत्र की तमाम खबरों के संकलन पर उन्हें सुविधाएं भी प्राप्त हो सकें। इस दौरान युवा पत्रकार प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष श्रवण कुमार पटवा, महामंत्री धर्मेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार सरताज आलम, कमलेश मिश्रा, चंदन वर्मा, इसरार हुसैन, अखिलेश सिंह, रामानंद पाण्डेय, इंद्रेश तिवारी, पूजा गुप्ता, अरविंद उपाध्याय, राजेश चौधरी, पवन पटेल, समीर खान, सर्वेश कुमार खेतान, शिवरतन कन्नौजिया, रमेश पांडेय के साथ हरीश वर्मा, रामदास मौर्य, प्रदीप कमलापुरी, अशोक चौरसिया, आकाश कमलापुरी, विशाल सिंह, विष्णु सिंह, विपिन सोनी आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *