बढ़नी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एचआरपी दिवस का सफल आयोजन
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी में सोमवार को एचआरपी (हाई रिस्क प्रेगनेंसी) दिवस का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान 58 गर्भवती महिलाओं की आवश्यक जांचें और अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी की गईं, जिनमें से 18 महिलाओं को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के तहत चयनित किया गया है।स्वास्थ केंद्र की डॉक्टर निवेदिता यादव ने कई मरीजों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिनाश चौधरी ने बताया कि हर महीने की 1, 9, 16 और 24 तारीख को एचआरपी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इन दिनों में गर्भवती महिलाओं को सभी जांचें और अल्ट्रासाउंड मुफ्त में किए जाते हैं।डॉक्टर अविनाश चौधरी ने बताया कि एचआरपी दिवस का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इससे गर्भावस्था के दौरान होने वाली जटिलताओं का समय पर पता लगाया जा सकता है और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलती है।