अवैध ढंग से संचालित श्याम ट्रेड*र्स के खाते में हो रहा भुगतान, खोजने पर नही मिलेगी कोई दुकान, मलाई खा रहे ठेकेदार –
पंचायत सचिव रविकांत यादव व इन्द्रावती देवी हैं महिला ग्राम प्रधान –
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- उत्तर प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। और भारी भरकम बजट देकर गांवों में रहने वाले नागरिकों को सुख सुविधाएं पहुंचाना चाहती है। लेकिन प्रशासन के कुछ जिम्मेदारों के मिली भगत से सरकारी धन का बंदरबांट कर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
बताते चलें सिद्धार्थ नगर जनपद के विकास खंड बढ़नी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसवा उर्फ शिवभारी में विकास के नाम पर अवैध तरीके से संचालित श्याम ट्रेडर्स नाम की एक फर्म के खाते मे भुगतान कर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है।

मिली जानकारी अनुसार गांव निवासी अरविंद कुमार, संदीप ,नितिन, रमजान, धर्मेंद्र, शाह आलम, शिव पूजन, गुजारी, बिहारी आदि लोगों का कहना है कि अभी तक हमारे गांव में स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगा है। और जगह जगह गंदगी रहती है। जबकि स्वच्छता के नाम पर लाखों का भुगतान कराया जा रहा है। जिसमें ब्लीचिंग पाउडर, स्वच्छता किट, सफाई कर्मी किट, दिव्यांग शौचालय व सामुदायिक शौचालय, RRC कूड़ा घर आदि शामिल हैं। जबकि सामुदायिक शौचालय में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। गांव के लोग खुले में शौच जाने को विवश हैं। वहीं पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र में निर्माण रिपेयरिंग व रंगाई पुताई आदि के नाम पर गांव निवासी रामदीन, गौतम , हलीमा खातून, नाजरीन, रीमा देवी, प्रदीप कुमार व श्याम ट्रेडर्स आदि के खाते में फर्जी भुगतान करके सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। वहीं पंचायत सहायक का मानदेय भी मिल रहा है। लेकिन पंचायत भवन में सुविधा के नाम पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। अक्सर पंचायत भवन बंद भी रहता है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बढ़नी ब्लाक क्षेत्र में कई ऐसी फर्म संस्था है जो अवैध रूप से संचालित हो रही हैं। जिनका कोई आफिस कार्यालय या दुकान खोजने पर भी नही मिलेगा, सिर्फ कागजों में रजिस्ट्रेशन करवाकर अवैध ढंग से फर्जी बिल वाउचर लगाकर घटिया क्वालिटी का सामान देकर जिम्मेदारों के मिली भगत से सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। वहीं कुछ मामलों में सिर्फ कागजी कोरम पूरा करके गांव में विकास के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। लोगों का मानना है कि अगर सही तरीके से मामले की जांच हो जाये तो,सब कुछ खुलकर सामने आ जायेगा।
उक्त सबंध में एडीओ पंचायत सहायक रामबिलास का कहना है कि श्याम ट्रेडर्स के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। गांव में विकास के नाम पर ऐसा कुछ है तो मामले की जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *