बढ़नी पुलिस चौकी पर शान्ति समिति की बैठक हुई सम्पन्न, सौहार्द बनायें रखने की किया अपील
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- ढेबरूआ अन्तर्गत पुलिस चौकी बढ़नी पर आगामी महाशिवरात्रि, रमजान और होली पर्व को शान्ति एवं सुरक्षा के साथ मनाने के लिए गुरुवार को शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गयीं। थानाध्यक्ष ढेबरुआ गौरव सिंह की अध्यक्षता में और बढ़नी चौकी प्रभारी अमला यादव एवं सशस्त्र सीमा बल 50वीं वाहिनी बढ़नी के इंस्पेक्टर रामदास की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गयीं। इस बैठक में विभिन्न समुदायों के लोग शामिल हुए। थानाध्यक्ष ढेबरुआ गौरव सिंह ने सभी सम्भ्रान्त व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग एक दूसरे के धर्म की भावनाओं का सम्मान करें और कस्बे में शान्ति व्यवस्था बनाये रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, बल्कि अफवाहों की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें। उन्होंने यह भी कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों एवं अवांछित गतिविधियों के दिखाई देने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें और सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। इस बैठक में प्रमुख रूप से बाबा इब्राहिम, पंकज चतुर्वेदी, राकेश उपाध्याय, ध्रुव चतुर्वेदी, मो0 जावेद, शकील शाह, निसार सभासद, मनोज गोयल, श्रीराम, सतीश शर्मा, किस्मत अली, साहिल एवं एसएसबी 50वीं वाहिनी के इंस्पेक्टर रामदास के साथ एसएसबी कांस्टेबल, जितेन्द्र,, राहुल, पंकज एवं ढेबरुआ थाने के कांस्टेबल पंचम यादव, विजय गुप्ता, मनीष, दिनेश आदि मौजूद रहें। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने आगामी त्योहारों को शान्तिपूर्वक मनाने का आश्वासन दिया और पुलिस प्रशासन को हर सम्भव सहयोग देने की बात कहीं।