विश्व सेवा संघ, संवाददाता
डुमरियागंज। आगामी 31 अक्टूबर को हमारे देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है, जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, परंतु जयंती तिथि पर दीप पर्व दीपावली होने के कारण जयंती कार्यक्रम को मनाने के लिए तहशील क्षेत्र के लोगों द्वारा ब्लॉक परिसर डुमरियागंज में 6 नवंबर की तिथि नियत की गई। अनुमति लेने के लिए क्षेत्र के ही आत्माराम द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र लिखा गया। जिसे उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा खण्ड विकास अधिकारी डुमरियागंज को अंतरित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न होने का हवाला देकर अनुमति देने से इंकार कर दिया गया। जिससे क्षेत्रवासी छुब्ध हैं। क्षेत्रवासी अनुज चौधरी का कहना है की अन्य कार्यक्रम के लिए जो कि परिसर में कराये जाते है। उनसे शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न नहीं होता वहीं सरदार पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस को मनाने से असुविधा कैसे उत्पन्न होगी? लवकुश, नवल, अवधेश ,शिवम आदि का कहना है कि हमें अनुमति नहीं मिली तो मा. मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी/उपजिलाधिकारी महोदय को दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *