संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया विद्यार्थियों का विदाई समारोह

नगर पंचायत बढ़नी के आर्यकन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित संकल्प दिवस को बीपी त्रिपाठी ने किया संबोधित

विश्व सेवा संघ संवाददाता

अर्जुन यादव

बढ़नी- नगर पंचायत बढ़नी के आर्यकन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित संकल्प दिवस को संबोधित करते हुए विद्यालय के व्यवस्था प्रभारी बीपी त्रिपाठी ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति से संकल्प लेकर पढ़ने वाले बच्चे सफल होते है।

उन्होंने कहा कि हाईस्कूल की परीक्षा आपके जीवन में सबसे महत्त्वपूर्ण है। सीसी कैमरों तथा वॉयस रिकॉर्डर के निगरानी में आपको परीक्षा देनी है, ध्यान पूर्वक प्रश्नों को पढ़ते हुए उत्तर दे जिससे आपको को परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त हो। कहा कि संस्कारों और गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए हम सभी शिक्षक प्रतिबद्ध हैं। आज आधुनिकता की दौर में हमे अधिक से अधिक जानकारी रखने की आवश्यकता है तभी हमारी अलग पहचान बनती है। सरकार पढ़ने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान करती है जिससे बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। इस दौरान कक्षा नौ के छात्र छात्राओं ने कक्षा दस के छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को वरिष्ठ शिक्षक विनोद द्विवेदी, जुग्गीराम राही, वीपी शुक्ला, अरविन्द झा , प्रधानाचार्य राजेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य गण एसपी निगम , राम बरन यादव , कृष्ण मोहन त्रिपाठी, मनोज त्रिपाठी, लवहर राम, जनार्दन , प्रभू दयाल , जनार्दन , गणेश पाण्डेय, दीपक अग्रहरि, ऋषि अग्रहरि , रजनीश श्रीवास्तव , आशीष यादव , सुधीर पाठक , सुनील त्रिपाठी , शिक्षिका कृष्णा सैनी, सोनिया यादव , वर्षा , नीलम , शिवानी सहित विद्यार्थियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *