बढ़नी रेलवे फाटक पर यातायात पुलिस की हुई तैनाती , नियमों का उल्लघंन करने वालों पर होगी कार्रवाई स्थानीय पत्रकार व समाजसेवियों ने उठाई थी आवाज, जाम की समस्या से कुछ हद तक मिलेगी राहत विश्व सेवा संघ न्यूज टीम बढ़नी – नगर पंचायत बढ़नी कस्बे के पश्चिमी रेलवे फाटक गेट संख्या (87 ए) पर आए दिन लगने वाले भीषण जाम से अब नगरवासियों को कुछ हद तक राहत मिली है। यह समस्या लंबे समय से कस्बे के लिए सिरदर्द बनी हुई थी, जहाँ अव्यवस्थित ढंग से फाटक बंद होने के कारण अक्सर आवागमन बाधित हो जाता था। इस गंभीर मुद्दे को स्थानीय पत्रकारों ने प्रमुखता से उठाया था, लोगों ने अपने-अपने समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित कर लगातार प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने न केवल जाम की समस्या पर प्रकाश डाला, बल्कि इसके स्थायी समाधान के लिए अस्थायी डिवाइडर और यातायात पुलिस की तैनाती की मांग को लेकर भी उच्च अधिकारियों से कई बार संवाद किया।स्थानीय पत्रकारों की निरंतर सक्रियता और अथक प्रयासों का ही यह परिणाम है कि उच्च अधिकारियों ने इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया। मीडिया साथियों की लगातार की गई मांग पर आखिरकार प्रशासन ने रेलवे क्रॉसिंग पर अस्थायी डिवाइडर की व्यवस्था कर दी है, साथ ही यातायात पुलिस की भी तैनाती सुनिश्चित की गई है। इस व्यवस्था के लागू होने से अब फाटक बंद होने के दौरान यातायात का सुचारु प्रबंधन हो रहा है और जाम की स्थिति में काफी कमी आई है। यह स्थानीय पत्रकारों की अथक मेहनत और जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का स्पष्ट उदाहरण है।इस गंभीर मुद्दे के समाधान में मीडिया के साथियों की भूमिका की नगरवासियों ने भी दिल खोलकर सराहना की है। उनकी वाहवाही इस बात को पुष्ट करती है कि पत्रकारिता केवल खबरें पहुँचाने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज की समस्याओं को सामने लाकर उनके समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का एक सशक्त जरिया भी है। बढ़नी रेलवे क्रॉसिंग पर अब सुचारु यातायात व्यवस्था यह साबित करती है कि जब मीडिया, प्रशासन और जनता मिलकर काम करते हैं, तो कैसी भी चुनौती क्यों न हो, उसका समाधान अवश्य निकलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *