विश्व सेवा संघ संवाददाता
शरदेंदु त्रिपाठी
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोल्हौरा मुस्तहकम में गठित इको क्लब ने 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया गया। इसके अन्तर्गत आज ही के दिन 1984 में भोपाल गैस त्रासदी पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ आशुतोष सिंह ने बच्चों को वायु,ध्वनि,जलप्रदूषण तथा ऊर्जा संरक्षण के विषय में छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए जागरुक किया।और उन्होंने कहा कि इस माह में इको क्लब के माध्यम से बच्चों को जागरूक करने के लिए जल संरक्षण एवं न्यूनतम जल उपयोग पर पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर विद्यार्थियों को जागरूक किया जायेगा यह जानकारी प्राथमिक विद्यालय गोल्हौरा मुस्तहकम के प्रधानाध्यापक ने दी।इको क्लब के नोडल धर्मेन्द्र विश्वकर्मा ने ऊर्जा की बचत हेतु दैनिक जीवन के उपायों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से कहा कि हमें सी एफ एल लाइट, पंखा मनोरंजन के उपकरण प्रयोग न होने पर बंद कर देना चाहिए।इस दौरान प्रधानाध्यापक डा आशुतोष सिंह, शिक्षक धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, सुप्रिया राय, बाबूलाल प्रसाद, छात्र विकास, कौशल, आदित्य, किंजल, आदि लोग मौजूद रहे।