रिपोर्ट विकास द्विवेदी
विश्व सेवा संघ
बहराइच । उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। सन्दर्भित पुनरीक्षण में दावे/आपत्तियों प्राप्त करने तथा उनके निस्तारण की समीक्षा के लिए 11 नवम्बर 2024 को अपरान्ह 04ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी है। श्री रंजन ने समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण व सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ससमय बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
श्री रंजन ने बताया कि पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है कि विशेष अभियान दिवस 09 व 10 नवम्बर 2024 को प्रत्येक मतदेय स्थलों पर प्रारूप-6 के न्यूनतम 25 फार्म प्राप्त करें जिसमें 10 फार्म-18 से 19 आयुवर्ग, 10 फार्म-महिला तथा 05 फार्म पुरुष के होने चाहिए। इसी प्रकार 10 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक मतदेय स्थलों पर प्रारूप-7 के न्यूनतम 05 फार्माे की प्राप्ति/फीडिंग तथा 29 अक्टूबर 2024 से पूर्व प्राप्त दावे/आपत्तियों की फीडिंग की स्थिति की साथ बैठक में प्रतिभाग करेंगे। श्री रंजन ने बताया कि समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण व सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि विशेष अभियान तिथि 09 व 10 नवम्बर 2024 को प्रत्येक बूथ लेबिल आफिसर्स की बूथ पर उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय।