“विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
शोहरत गढ़ -शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “राष्ट्रीय एकीकरण में बिरसा मुंडा का योगदान” विषय पर भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता एवं देश भक्ति गीत (एकल) प्रतियोगिताओं का आयोजन सोमवार को किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के 25 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करने के लिए पंजीकरण गूगल फॉर्म के माध्यम से किया गया। भाषण प्रतियोगिता में मनीष कुमार मिश्रा बी0एड0 प्रथम वर्ष, कविता लेखन प्रतियोगिता में देवेश पाण्डेय बी0एड0 द्वितीय वर्ष, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में अभिषेक कुमार यादव बी0एड0 प्रथम वर्ष एवं देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में ऋतुराज मणि त्रिपाठी बी0एड0 प्रथम वर्ष को ‘प्रथम स्थान’ प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा वन्दना से की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने सभी विजेताओं के नाम की घोषणा की एवं प्रोत्साहित करते हुए आशीर्वचन प्रदान किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी डॉ0 धर्मेंद्र सिंह, डॉ0 उमाशंकर प्रसाद यादव, डॉ0 ए0के0 सिंह, मेजर मुकेश कुमार, डॉ0 विनोद कुमार, डॉ0 राम किशोर सिंह, डॉ0 प्रवीण कुमार, डॉ0 अजय सिंह, डॉ0 शशि शेखर मिश्र, डॉ0 जय नारायण त्रिपाठी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।