ग्राम पंचायत मुजहना में पीडीए पंचायत एवं जन जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन
सागर पाठक ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर साधा निशाना
बढ़नी- समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सागर पाठक के नेतृत्व में शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुजहना में पीडीए पंचायत एवं जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सागर पाठक ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनविरोधी और पीडीए विरोधी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, तब से पीडीए समाज को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर हैं।
चौपाल में चर्चा के दौरान सागर पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य संविधान रचयिता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों को पिछड़े, अगड़े और दलितों तक पहुंचाना है। उन्होंने संविधान में दिए गए अधिकारों के प्रति जागरूक होने की अपील की। सपा नेता ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान की भी याद दिलाई और भाजपा को संविधान की सबसे बड़ी दुश्मन बताया। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे भाजपा ताकतवर होगी, वह संविधान को कुचलने का प्रयास करेगी। लेकिन समाजवादी पार्टी पीडीए समाज के साथ मजबूती से खड़ी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव भाजपा के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे।
इस कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी सुभाष तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि मुजीबुर्रहमान, दिनेश पाल, राजन पाल, निर्विकार गौतम, राजकुमार यादव, पप्पू,बदरे आलम, अब्दुर्रहमान, वीरेंद्र गौतम, दीनदयाल, निजाम अहमद, महबूबुल्लाह,अमरेश पाठक समेत कई सम्मानित लोग मौजूद रहे।