शिविर के दौरान सैकड़ों पशुओं का चेकअप कर किया इलाज
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- सशस्त्र सीमा बल 50वीं वाहिनी द्वारा विकास खण्ड बढ़नी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसा दीवान में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शिविर में गांवों के पशुओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कमाण्डेन्ट मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 चन्दन तालुकदार की देखरेख में शिविर का संचालन हुआ। उन्होंने पशु पालकों को पशुओं की देखभाल और खान-पान सम्बन्धी जरूरी जानकारी दी। पशुओं की जांच कर निःशुल्क दवा वितरण किया। इसी क्रम शुक्रवार को कैम्प के माध्यम से लगभग 101 पशुओं को इससे लाभान्तरित किया गया। इसी क्रम मे भैस 40, गाय 13 और 48 बकरियों का जांच किया गया, जिसमे 22 लाभार्थी रहे। इस अवसर पर सहायक कमाण्डेन्ट संजय कप, उप निरीक्षक चूड़ामणि, मुख्य आरक्षी चन्दन कुमार, कृष्णा मौर्य, हिमांशु सिंह इत्यादि रहें।