विश्व सेवा संघ, संवाददाता
शरदेंदु त्रिपाठी
शोहरतगढ़। शासन के निर्देश पर मंगलवार को आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ सभागार में अध्यक्ष उमा अग्रवाल व एसडीएम शोहरतगढ़ चंद्रभान सिंह ने व्यापारियों संग बैठक की बैठक में नगर पंचायत शोहरतगढ़़ में अतिक्रमण को लेकर दुकानदार एवं व्यवसायियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि दुकानदारों को अतिक्रमण न करने एवं दुकान को एक सीमित दायरे में लगाने के लिए कहा गया। इस दौरान नपं अध्यक्ष उमा अग्रवाल, एसडीएम शोहरतगढ़ चंद्रभान सिंह, अधिशासी अधिकारी अजय कुमार, अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, गोपी रूंगटा, मदन लाल अग्रहरि, अशोक पारावाले, विशाल कसौधन, बंटी, अरुण उमर, किशन लाल मित्तल, दुर्गा प्रसाद तिवारी,रोहित पटवा, शंकर निषाद,अनुज गोयल,अरुण अग्रहरि, अखिलेश पटवा, रामदास पटवा आदि लोग मौजूद रहे।