योगेन्द्र जायसवाल
विश्व सेवा संघ, संवाददाता
शोहरतगढ। तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के चेतिया मार्ग भटपुरवा से लेकर बूढ़ी राप्ती नदी होरिल्लापुर सेतु मधवापुर चौराहा तक गड्ढों में तब्दील तो बीच में शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भैसहवा मे सड़क का हालत इतना दयनीय है कि सड़क ही गायब जिस पर पैदल चलना भी दुश्वार है। क्या कहना है स्थानीय लोगों का समाजसेवी ओमकार दुबे का कहना हैं कि देश प्रदेश जहा विकसित दिशा के और अग्रेषित हैं वही हम लोग लगभग सात वर्षों से इस कीचड़ भरी हुई सड़क से बहुत कठिन आवागमन करने पर विवश हैं। कभी कभी दो पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाती हैं। जिससे लोग चोटिल हो जाते है परन्तु किसी जनप्रतिनिधि का नजर इस गढ्ढा युक्त सड़क पर ध्यान नहीं जाता हैं। वहीं गोपी लाल चौहान,अमरजीत गौड़,नंदलाल गौड़, संतोष चौहान, प्रेम शंकर दुबे, संदीप कुमार, जुगेश,पप्पू चौहान, आशीष कुमार आदि ग्रामीणों का कहना हैं कि मोदी जी व योगी जी महाराज जहा अपने संसद, विधायक से जनता के सुविधा के लिए अच्छी सड़के बनाने का प्रस्ताव मांगते है। प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना चाहते वही तीन सौ मीटर सड़के हमेशा पानी कीचड़ में विलीन रहता हैं। बरसात के मौसम में तो मार्ग पानी में विलय हो जाने के कारण आवागमन ही बंद हो जाता हैं। जिससे घर से पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता हैं। जिससे चेतिया बासी शोहरतगढ तहसील मुख्यालय का आवागमन करना बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ता हैं।