विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
इटवा तहसील में लेखपालों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को इटवा तहसील प्रांगण में लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया।लेखपालों की मांग किया है कि हमारे मृतक लेखपालों के वारिसों को उनका बकाया धन मिलने, कई लेखपालों के निलम्बन को वापस लेने और खसरा खतौनी की कापी देने जैसी कई मांग कर रहे है। आपको बता दें कि विगत दिनों जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद उत्तर प्रदेश लोकपाल संघ अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता को सरकारी कार्यों में अपने दायित्वों के निर्वहन न करने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इस पर उपजिलाधिकारी इटवा से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से इनकार कर दिया। मौखिक रूप से बताया कि मृतक लेखपालों की फाइल एक हफ्ता पहले ही यहां से जा चुकी है। लेखपाल खसरा खतौनी की कापी ऑनलाइन उपलब्ध है, वहां से प्राप्त कर सकते हैं। आखिर सरकार डिजिटल इंडिया के तहत ही सारे काम ऑनलाइन उपलब्ध करवा रही है।