विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

श लेखपाल संघ की मांगे नहीं पूरा किया गया आने वाले समय में सभी तहसीलों पर होगा धरना प्रदर्द्र्।उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ सिद्धार्थनगर की एक आकस्मिक बैठक दिनांक-24-11-2024 को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रणधीर यादव की अध्यक्षता में तहसील बांसी में किया गया। जिसमें सदस्यों का कोरमा पूर्ण रहा। इसके पश्चात जिलाध्यक्ष की अनुमति से शुक्रवार को कार्यवाही प्रारम्भ की गयीं और पिछली कार्यवाही पढ़ कर सुनाया गया। उपस्थित सदस्यों के द्वारा सर्व सम्मति से उसकी पुष्टि की गयी। लेखपाल संघ सिद्धार्थनगर के 9 बिन्दुओं के मांगों को लेकर जिला तहसील नौगढ़ में आन्दोलन करते हुए कहा मृतक किसानों का लेखपालों द्वारा किये गये वरासत को खतौनी में दर्जकर उनके वारिसानों को निःशुल्क खतौनी की प्रमाणित प्रति देने का परिषदादेश है। परन्तु तहसील के अधिकारियों द्वारा खतौनी की प्रमाणित प्रति उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। मृतक वारिसानों को देने के लिए लेखपालों को तहसील से खतौनी की प्रामाणिक प्रति उपलब्ध करायीं जायें। भूमिहीन गरीब किसानों के पट्टे की भूमि को कई वर्ष बीत जाने के पश्चात भी भूमिधारी का अधिकार नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण किसान केसीसी लोन व विक्रय आदि का लाभ नहीं ले पा रहा है। किसान हित में असंक्रमणीय भूमि को संक्रमण्य भूमिधर घोषित किया जायें। लेखपाल संघ सिद्धार्थनगर का कहना है कि अगर हमारी मांगे नहीं पूरा किया गया तो दिनांक- 2.12.2024 को सभी कार्यों का बहिष्कार करेंगे एवं धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान अजय कुमार गुप्ता, रणधीर यादव , शैलेश कुमार भारती, प्रभात सैनी, सुधीर कुमार भारद्वाज, श्रीमती बबीता सिंह, महेन्द्र कुमार साहनी, सुनील सिंह, विपुल तिवारी सहित संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *