छात्राओं को विषम परिस्थितियों में दिये सुरक्षा के कई टिप्स – सीओ शोहरतगढ़ सुजीत कुमार राय
शक्ति मिशन कार्यक्रम में सीओ ने छात्राओं को किया जागरूक।
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
जिले के विकास क्षेत्र शोहरतगढ़़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत रमवापुर तिवारी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री उ0मा0 विद्यालय में बुधवार को नारी शक्ति मिशन के तहत महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं को सम्बोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार राय ने कहा कि नारी एक है, लेकिन स्वरूप अनेक है। क्षेत्राधिकारी ने छात्राओं को विषम परिस्थितियों में सुरक्षा के कई टिप्स दियें। इसके साथ ही शिक्षा क्षेत्र में महिलाओं के उपलब्धियों के बारें में जानकारी देते हुए सभी को बाइक, स्कूटी चलातें समय हेल्मेट लगाने व फोन पर बात ना करने की सलाह दिये। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमरेश यादव ने लोगो से ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील किये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष डॉ0 पवन मिश्र ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण योजनाओं के बारें में जानकारी दियें। महिला सिपाही मधू वर्मा ने छात्राओं को गुड टज और बैड टच के बारें में बताया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ सुजीत कुमार राय, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमरेश कुमार यादव, खुनुवां चौकी प्रभारी जगत नारायण यादव, एसआई रमाशंकर पाण्डेय, कांस्टेबल देश दीपक सिंह, अभिषेक, उर्मिला, मंजू, मधु, विद्यालय प्रबन्धक प्रतिनिधि प्रवीण कुमार त्रिपाठी, प्रधानाचार्य अम्बिकेश दत्त शुक्ला, प्रधानाध्यापक आनन्द प्रकाश त्रिपाठी सहायक अध्यापक आनन्द त्रिपाठी, एकता, प्रीति आदि के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।