क्षेत्रीय विधायक ने नगर विकास मंत्री से मिलकर धन स्वीकृति कराने मे किया सफल प्रयास
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- विधायक विनय वर्मा के प्रयास से नगर पंचायत बढ़नी व शोहरतगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए शासन ने विभिन्न मदों में करीब दस करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें बढ़नी नगर पंचायत को जल निकासी के लिए दो करोड़ रुपये, पेयजल की व्यवस्था के लिए एक करोड़ रुपये, मलिन बस्ती में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए दो करोड़ रुपये व तालाब के लिए 50 लाख रुपये (कुल साढ़े पांच करोड़ रुपये) और शोहरतगढ़ नगर पंचायत के लिए आर0एफ0 मद में एक करोड़ रुपये, जल निकासी के लि किए दो करोड़ रुपये, पेयजल की व्यवस्था के लिए एक करोड़ रुपये व तालाब के लिए 50 लाख रुपये (कुल साढ़े चार करोड़ रुपये) की स्वीकृति शासन स्तर से प्राप्त हुई है। विधायक ने दोनों नगर पंचायतों के ईओ व चेयरमैन को अवगत करा दिया है कि शीघ्र ही कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेज दिया जायें, जिससे विकास कार्य शुरू हो सकें। इसके अलावा इस धनराशि का उपयोग नगरवासियों के सुविधाओं के लिए किया जायें व इसका उपयोग नई योजनाओं के लिए किया जायें। पुराने कार्यों में इसका उपयोग बिल्कुल न किया जायें। इस वित्तीय स्वीकृति के लिए विधायक विनय वर्मा ने बढ़नी व शोहरतगढ़ की जनता की तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर विकास मंत्री डा0 ए0के0 शर्मा का आभार व्यक्त करता हूं। वहीं विधायक ने अपने जनता
को बताया कि मैं फेसबुक, वाट्सएप व एक्स जैसे सोशल प्लेटफार्म पर भी सक्रिय रहता हूं। जिसका प्रयोजन केवल इतना है कि हमारे विधानसभा क्षेत्र की जनता को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व विकास के कार्यों की जानकारी व लाभ मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *