ग्राम पंचायत सेमरहवा के टोला टीसम में घोरही नाले पर बने पुल पर जान जोखिम डालकर पार कर रहे ग्रामीण
घोरही नाले पर बने पुल की स्थिति गंभीर , पुल के नीचे फर्श नहीं बनने के कारण बीच के लटक रहे दो पिलर
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव बढ़नी – ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरहवा के टोला टीसम में घोरही नाले पर बने पुल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है पुल के नीचे फर्श न बने होने के कारण पुल के बीच में बने दो पिलर लटक रहे है जिससे जान जोखिम में डालकर लोग आवागमन कर रहे है, लोगों ने पुल को अतिशीघ्र दुरुस्त कराए जाने व संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है। टीसम गांव के जागरूक ग्रामीण गयासुद्दीन , हरिश्चंद्र यादव , रिंकू मौर्य , सुरेश , कृष्ण कुमार , सफी मो , लक्ष्मण गौतम आदि लोगों का कहना है कि उक्त पुल से सेमरहवा , गुलरी , महादेव , बगही सहित दर्जनों गांवों के लोग आवागमन करते है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पुल का निर्माण 97 लाख की लागत से बनाया गया था किंतु पुल के नीचे फर्श न बनने के कारण बीच के दो पिलर लटक रहे है और लोग जान जोखिम में डालकर उसी पुल से आवागमन कर रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पूर्व इस पुल का निर्माण कराने वाले ठेकेदार द्वारा मनमानी ढंग से निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरतते हुए पुल का निर्माण किया गया था जिसका नतीजा यह है कि पुल में लगे बीच के दो पिलर जमीन छोड़ चुके है तथा फर्श और टिप भी पुल में नहीं बना है इसलिए पुल गिरने के कगार पर है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार के अधूरे निर्माण कार्य की शिकायत हम लोगों ने जिले के उच्चाधिकारियों तथा संपूर्ण समाधान दिवस में भी कर चुके है किंतु फिर भी मामला जस का तस पड़ा हुआ है।
ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुल निर्माण के अनियमितता की जॉच कर ठेकेदार पर कार्यवाही करने के बजाय मामले को टालने का प्रयास किया जा रहा है।लोगों ने उक्त मामले पर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुल को दुरुस्त कराए जाने तथा संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
