दो चीनी नागरिकों को अवैध रूप से नेपाल देश में घुसने के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पड़ोसी देश नेपाल में मंगलवार की सुबह जनपद कपिलवस्तु शुद्धोधन ग्राम वार्ड नं0- 5 घेरा उजोत में तैनात नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस की संयुक्त गश्ती टीम को गश्त के दौरान दो चीनी नागरिक, 32 वर्षीय लिगुआंगुई और 35 वर्षीय एक्सटीएओ, जिनका मार्गदर्शन 23 वर्षीय अरबाज शेश निवासी सिद्धार्थनगर जिला ककरहवा कर रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार भारत देश का चीनी पासपोर्ट के साथ लिगुआंगुई के साथ लेकिन चीनी पासपोर्ट के बिना एक्सटीएओ के साथ, लिगुआंगुई द्वारा अवैध रूप से भारतीय सीमा पार कर रहे थे। जिनके पास से विभिन्न कम्पनियों के लैपटॉप 02, मोबाइल फोन 06 पीस एवं हजारों रुपये नकदी बरामद किये गये है । और भारत से अवैध रूप से नेपाल में प्रवेश करने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस के मुताबिक आगे की जांच के लिए उन व्यक्तियों को बरामद सामान के साथ घटना की जानकारी आप्रवासन कार्यालय बेलहिया रूपनदेही को भेज दी गई है।