योगेंद्र जायसवाल
विश्व सेवा संघ, संवाददाता
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर० ने लोक-आस्था के महापर्व ‘छठ पूजा’ को लेकर स्थानीय शिवबाबा मंदिर परिसर में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने घाट की साफ-सफाई के साथ आगमन मार्ग पर लाइटिंग व्यवस्था और सुरक्षा के उपाय को लेकर एसडीएम चंद्रभान सिंह समेत चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल से वार्ता की।
उक्त जानकारी देते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने बताया कि छठ पूजा घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गोताखोर की उपलब्धता के साथ घाट पर रस्सी की बैरिकेटिंग, रबर ट्यूब आदि मंगाई गई है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। साथ ही कहा कि शिवबाबा मंदिर परिसर समेत गड़ाकुल व छतहरा स्थित सरोवर में साफ सफाई के साथ वेदी का रंग-रोगन कार्य चेयरमैन उमा अग्रवाल के निर्देशन में करा दिया गया है। घाट पर बेहतर पथ प्रकाश की व्यवस्था कराई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम की भव्यता को लेकर झांकी बुलाई गई है, जिससे कार्यक्रम को और भी मनमोहक एवं आकर्षक बनाया जा सके।
पूजा स्थल भ्रमण के दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी महोदय को इस बात की भी जानकारी दी की खुनुवा बाई पास मार्ग पर (लगभग 1.5 किमी तक) सड़क से सटे हुआ बिजली के दो-दो पोल लगे है, जबकि उसमें ११००० की सप्लाई डेड है उसी के बगल में एलटी लाइन चालू है। ऐसी दशा में ११००० की डेड लाइन दुर्घटना को दावत दे रही है, जिसे हटाया जना आवश्यक है। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को इस बात की भी जानकारी दी कि बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा डेढ़ किलोमीटर की दुरी में लगे करीब 50 पोलो का निरीक्षण भी किया जा चुका है किंतु उसे नहीं हटाया गया है।
शिकायत का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर० ने बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की सड़क से सटे हुए डेड लाइन पोल को हटाकर उसकी जानकारी कार्यलय में उपलब्ध कराएं ताकि संभावित दुर्घटना पर अंकुश लग सके। इसके साथ ही उन्हें खूनुआ बाई पास मार्ग पर अनाधिकृत व अवैध से रूप से सड़क की पटरी पर स्थाई रूप से खड़े वाहनों को हटाने हेतु नगर पंचायत प्रशासन को निर्देश भी दिये।
इस दौरान उपजिलाधिकारी चंद्रभानु सिंह, इंस्पेक्टर विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी मय पुलिस फोर्स, लेखपाल अनिरुद्ध चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रताप सिंह, सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय, पूर्व प्रधान बेचन, भाजपा नेता संतोष पासवान, संजय दुबे, पूर्व सभासद मनोज कुमार गुप्ता, शिवपूजन वर्मा भोलेनाथ, महावीर वर्मा, ओमप्रकाश पटवा, सभासद बबलू गौड़, सभासद दिनेश कुमार, वकील खान, बाबू जी अंसारी, अनूप कसौधन, मोनू कुमार, सतीश मित्तल, पत्रकार शिव पूजन वर्मा, बाबा टिल्लू शर्मा, बबलु गौड़, छोटू गौड़, अभिलाश मिश्रा, ग्राम प्रधान श्याम सुंदर चौधरी, महेश कसौधन, सुरेश कसौधन, हरिओम, अर्जुन अग्रहरि, लिपिक राजेश कुमार त्रिपाठी, कमलेश गुप्ता, बीडी कसौधन, सफाई नायक श्रीनिवास, अंकित गुप्ता, अक्षय कसौधन, मनोज तिवारी, व्यवसाई सुनील गुप्ता, लखन गुप्ता, राजन प्रसाद वर्मा, सर्वेश खेतान, राजू बाबा, श्रवण पटवा, मनीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।