पीड़ित महिला ने लगाई प्रशासन से न्याय की गुहार
विश्व सेवा संघ, संवाददाता
योगेन्द्र जायसवाल
बाणगंगा। शोहरतगढ़ तहसील के खुनुवा चौकी अंर्तगत ग्राम गुजरौलिया में एक महिला जिसका नाम सलीमुन्निशा हैं। जिसके पास कोई भाई न होने के कारण अपने पिता चिनगुद का पैतृक संपत्ति घर व एक बीघा से ऊपर खेतहरि जमीन पीड़िता के नाम खतौनी में अंकित हैं। महिला का कहना हैं कि मै खेती करके धान की फसल लगाई थी, जिसे मेरे पिता के पट्टीदार मुबारक पुत्र सफीउल्लाह ने मौका देखकर धान को काट लिया। जिसका जानकारी मुझे होने पर मुबारक से बात की ऐसा क्यों किये मेरा धान क्यो काट लिए जिस पर मुबारक ने मुझसे अभद्रता करते हुए मारने का धमकी देते हुए भगा दिया। जिसका शिकायत प्रभारी निरीक्षक थाना शोहरतगढ़, उप जिलाधिकारी शोहरतगढ़ सहित जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर से करके न्याय कि गुहार लगाई हैं।