नवागत थाना प्रभारी को चोरों ने घटना को अंजाम देकर,दे दी सलामी

ढेबरुआ थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बढ़नी का मामला, मिल कालोनी मैरेज हॉल में था शादी समारोह

विश्व सेवा संघ संवाददाता

अर्जुन यादव

बढ़नी- ढेबरुआ थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बढ़नी अंतर्गत नगर पंचायत बढ़नी में एक ही रात में दो जगहों पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर नवागत थाना प्रभारी को चुनौती दे दी है। बढ़नी स्थिति मैरेज हॉल में शादी समारोह कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें शामिल होने के लिए गये सपा नेता की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर, बाइक लेकर फरार हो गये है। सपा नेता मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद याकूब नगर पंचायत बढ़नी वार्ड न० 7 ने ढेबरुआ पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बुधवार की बीती रात लगभग 8 बजे के आस पास दिनांक 19/02/2025 को मिल कालोनी मैरेज हाल बढ़नी में एक शादी समारोह में गए थे। मैरेज हाल के बाहर गाड़ी खड़ी करके अन्दर शादी समारोह में गया लगभग 9:30 बजे के आस पास वापस आने पर देखा तो जहाँ मोटर साइकिल खड़ी की थी वहां से गायब मिली। काफी खोजबीन करने के बाद भी मोटर साइकिल नहीं मिली। मोटर साइकिल का रजिस्ट्रेशन UP55J 8031 (सुपर स्प्लेंडर) है। उन्होंने मोटर साइकिल को जल्द से जल्द बरामद कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।उक्त संबंध में पुलिस चौकी प्रभारी अमला यादव का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *