सरकारी योजनाओं में हर वर्ग के लोगों का हो रहा
विकास – विधायक विनय वर्मा
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- शोहरतगढ़ विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार वर्मा ने गुरुवार को विकास खण्ड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरिहवा व ग्राम सभा मधवानगर एवं ग्राम पंचायत जियाभारी में चौपाल लगाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी दी। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में बिना भेदभाव के हर वर्ग के लोगों को विभिन्न लाभकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। स्वास्थ, शिक्षा, सड़क व बिजली आदि पहले से काफी बेहतर है। स्वच्छता अभियान के माध्यम से लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि आज गांव स्वच्छ व सुन्दर दिखाई दे रहा। खुले में शौच से रोकने के लिए हर गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। विधायक ने कहा कि आज भारत का नाम दुनिया में शक्तिशाली देशों के रूप में उभरा है। गरीब, मजदूर, किसान, शोषित पिछड़ों के लिए बहुत काम हुए हैं। गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना, जनधन खाता योजना, फसल बीमा योजना, शौचालय योजना, उज्वला योजना सहित सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही है, जिससे देश और प्रदेश की जनता को लाभ हो रहा है। विधायक ने कहा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वह हमेशा लगे रहते हैं। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में खेल के लिए स्टेडियम, बढ़नी में 50 बेड का अस्पताल बनने जा रहा है। इसके अलावा खेल स्टेडियम, अग्निशमन केन्द्र, शादी घर भी विधानसभा क्षेत्र में बनेगा। क्षेत्र में सड़कें बन रही है। गांवों में हाईमास्ट व मिनी हाईमास्ट लाइटें लग रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी बढ़नी व शोहरतगढ़ में बनने वाले बस अड्डे के लिए वित्तीय स्वीकृति हो चुकी है। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित गांवों को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए स्थाई उपाय करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा हूं। विधायक ने चौपाल में गांव के लोगों की समस्याओं को सुना और कहा कि जो भी समस्याएं हैं, उसका निदान अवश्य किया जायेगा। सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी है, उसे जल्द सही कराया जायेगा। इस दौरान प्रधान, राम दास मौर्या, हरीश वर्मा, प्रदीप कमलापुरी, मकबूल, हरिराम निषाद, रत्नेश सोनी, विजय कुमार गुप्ता, विष्णु सिंह, विपिन सोनी, विजय प्रकाश साहू, महेश चौधरी सहित शैले यादव, अशोक पाठक, जयप्रकाश चौधरी, उदयराज प्रजापति, मुनीलाल गौतम, गोलू, मुंशी विश्वकर्मा, सुखदेव यादव, सुदामा यादव, घनश्याम चौधरी, सोमई पंडित, बटुकनाथ पंडित, पशुपति चौधरी, रामनिवास चौधरी, राजू गौतम, त्रिलोकी यादव, मुन्नू चौधरी, श्याम सुन्दर पाण्डेय शास्त्री जी, अमित चौधरी, भिक्की चौधरी, बजरंगी गुप्ता. हरिश्चन्द्र चौधरी, राम संवारी, बिन्दु लाल प्रजापति, उमेश प्रजापति, जग्गू लाल पाठक, भोला पाण्डेय, कृष्ण मोहन, बृजमोहन चौधरी, मनोरथ विश्वकर्मा, विशाल विश्वकर्मा, ओम प्रकाश चौधरी, मुरली, पूरन, फागु यादव, फूलचन्द कोहार, बाबूलाल कोहार, चीनके गुप्ता, इतिराम गौतम, चिनके गौतम, रिबेल गौतम, सुरेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, चीनके यादव एवं समस्त ग्रामवासी मोजूद रहें।