सीडीओ ने किया चिल्हिया रजवाहा नहर का किया निरीक्षण
विश्व सेवा संघ
रिपोर्टर शरदेंदु त्रिपाठी
शोहरतगढ़ सीडीओ सिद्धार्थनगर जयेंद्र कुमार ने चिल्हिया रजवाहा नहर के किमी. 0.00 से 5.400 तक पुर्नस्थापना एवं दल इस सीमांकन कार्य एवं रेगुलेटर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।
सहायक अभियन्ता द्वारा बताया गया कि 0.00 पर रेगुलेटर एवं नहर में बोल्डर पिचिंग सहित मुख्य मार्ग से रेगुलेटर तक सड़क की पटरी पर 2 मीटर मिट्टी डालकर चौड़ाई बढ़ाये जाने कार्य कराया जाना है l रेगुलेटर में 2-2 मीटर का वाक्स बना है रेडियस 5.5 मीटर है। परियोजना पर कार्य धीमी गति से कराया जा रहा है l अभी तक 50 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। निर्देशित किया गया कि परियोजना का समस्त कार्य निर्धारित समय सीमा तक निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *