नये उपभोक्ताओं को एक रुपये में मिलने वाला फाइव जी सिम को मंहगे दामों पर बेच रहे दुकानदार
विश्व सेवा संघ संवाद सूत्र
बढ़नी- सिद्धार्थ नगर जनपद के सीमावती क्षेत्र बढ़नी में बीएसएनएल 5 जी सिम को लेकर उपभोक्ताओं में काफी आसमंजस्य की स्थिति है, बीएसएनएल द्वारा हाल ही में दीपावली त्यौहार के मद्देनज़र पूरे देश में मात्र 1 रुपये में सिम (सिर्फ नये उपभोक्ताओं) के लिए लांच किया है। परन्तु बस्ती परिक्षेत्र के अन्तर्गत बढ़नी में उपभोक्ताओं को सिम तथा उक्त ऑफर का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उपरोक्त सिम ऑफर के साथ रुपये 100 से लेकर 250 रुपये तक कालाबाजारी करके बेंचा जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं में काफी रोष है, उपभोक्ता सिम लेने के लिए टेलीफोन एक्सचेंज जाते हैं जहाँ पर उन्हें निराशा हाथ लगती है क्योंकि बीएसएनएल का सिम बाहर की दुकानों पर मिलता है, नाम न छापने की शर्त पर कई दुकानदारों ने बताया कि नौगढ़ डिस्ट्रीब्यूटर्स से हमें सिम 50 रुपये में मिलता है ऐसे में हमारे द्वारा उसे 1 रुपये में कैसे बेच जा सकता है ? ऐसे में सवाल यह है कि जब विभाग द्वारा सिम फ्री में दिया जा रहा है तो इसका लाभ आम उपभोक्ताओं को क्यों नहीं मिल पा रहा है। ज्ञात हो कि बढ़नी (गोला बाजार, कस्टम रोड, रामलीला मैदान आदि) में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा अभी सुचारु रुप से चल नहीं पा रही है, जबकि ढ़ेबरूआ, परसा, शोहरतगढ़, बैरिहवा, बोहली में बीएसएनएल की 4जी सेवा पहले से ही संचालित है। जबकि बढ़नी में मोबाइल नेटवर्क की आवश्यकता को देखते हुए 4 जी सेवा का संचालन होना चाहिए था परन्तु अभी तक सिर्फ फाउन्डेशन का ही काम हो पाया है। ऐसी परस्थिति में आम जन को न तो मोबाइल नेटवर्क का लाभ मिल पा रहा है और न हीं बीएसएनएल की तरफ से कोई विशेष सुविधा का इंतजाम दिख रहा है।जिससे उपभोक्ताओं काफी रोष व्याप्त है।उक्त संबंध में सिम सेल्समैन विनय वर्मा का कहना है कि नये और पुराने दोनों तरह के प्लान चल रहे हैं। जिसे अलग-अलग स्कीम के तहत सिम दिया जा रहा है। नये उपभोक्ताओं को एक रुपये में सिम आफर के साथ दिया जा रहा है। इससे ज्यादा कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। एक्सचेंज आफिस बढ़नी में भी जल्द ही सिम मिलने लगेगा। वहीं डीजीएम मो० नसीम अंसारी का कहना है कि अगर कोई मंहगे दाम पर सिम बेच रहा है, तो शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। रही बात फोर जी टावर का तो बढ़नी में फाउंडेशन का कार्य हो गया है। नवंबर माह तक टावर लग जायेगा।जिसका लाभ जल्द ही उपभोक्ताओं को मिलने लगेगा।
