कानूनगोपुरा उत्तरी सभासद उप चुनाव में उमा श्रीवास्तव चुनी गई निर्विरोध सभासद

विश्व सेवा संघ, संवाददाता
राम कृपाल मिश्रा
बहराइच। कानूननगोपुरा उत्तरी से भाजपा के सभासद अखिलेन्द्र श्रीवास्तव गप्पू जी के निधन के पश्चात रिक्त हुई सीट पर पुनः उपचुनाव कराया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने स्वर्गीय गप्पू जी की धर्मपत्नी उमा श्रीवास्तव जी को अपना प्रत्याशी घोषित किया। कई अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन कराया । इस उपचुनाव में नामांकन के पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय जी ने अपनी कुशल रणनीति एवं नेतृत्व के बल पर आज पार्टी प्रत्याशी उमा श्रीवास्तव को कांगोपुरारा उत्तरी का निर्विरोध सभासद निर्वाचित करवाया। इससे पहले गन्ना समिति के चुनाव में भी सभी गन्ना समितियों में उनके कुशल नेतृत्व और रणनीति के बल पर पहली बार पार्टी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए । इस तरह से अगर देखा जाए तो एक के बाद एक नई उपलब्धि जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय जी के खाते में दर्ज होती हुई। आज नामांकन वापसी के पश्चात तहसील कार्यालय में निर्विरोध विजय प्रमाण पत्र प्राप्ति के समय जिला अध्यक्ष जी के साथ पूर्व मंत्री सदर विधायक अनुपमा जायसवाल जी भी उपस्थित रही। उमा श्रीवास्तव जी के निर्विरोध सभासद निर्वाचित होने पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष एवं उल्लास देखने को मिला। सभी ने एक सुर में कहा कि उमा श्रीवास्तव जी के निर्विरोध सभासद चुने जाने से सभी को हर्ष की अनुभूति हो रही है और यह ऐतिहासिक कार्य जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय जी के नेतृत्व एवं कर्मठता के बल पर ही संभव हो पाया है। इस अवसर पर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम करन टेकरीवाल,
जिला महामंत्री राघवेंद्र सिंह, जितेंद्र त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, सुरेश गुप्ता, जिला मंत्री हेमा निगम, सुनील श्रीवास्तव,रंजीता श्रीवास्तव, अखिलेश यादव, संजय जायसवाल, देवेंद्र मिश्रा जी,नगर अध्यक्ष अमित शर्मा, अजय सिंह, सभासद हर्षित श्रीवास्तव, पुष्पनाथ अनूप श्रीवास्तव तिवारी,पुनीत, मनोज वाल्मीकआशीष सिंह पंकज केवट राजेश वाल्मीक प्रेम वाल्मीक संदीप वाल्मीक आशीष त्रिवेदी रामकृपाल मिश्र गणेश वाल्मीक सहित अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *