योगेंद्र जायसवाल
शोहरतगढ, संवाददाता ।
शोसल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल, कस्टम विभाग,यूपी पुलिस तीन तीन सुरक्षा एजेंसी होने के बाद भी नहीं रुक रहा हैं। अबैध कारोबार जिससे तस्कर हो रहे माला माल। सीमावर्ती क्षेत्रों के खाद्यान्न तस्कर सुबह 4 बजे से ही सायकाल तक मोटरसाइकिल, सायकिल से बिना किसी भय के शुरू कर देते हैं। अबैध कारोबार का खेल जिसमे खुनुवा चौकी अंर्तगत परसौना, कराहिया, तथा धनौरा मुस्ताहकम कपसिहवा,अलगा, झरुआ बाणगंगा, मसिना रुट तस्करो के लिए हैं। मददगार साबित हो रहा हैं, जिसमें कुछ बड़े तस्कर पिकप से खाद्यान्न नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के गाँव में डम्प करते फिर साइकिल कैरियर द्वारा पहुँचा देते नेपाल जिससे भारत सरकार का आय मे हो रहा नुकसान।