मैप लगाकर चलने वाले वाहन चालक हो जाए सावधान, बानगंगा नदी का अधूरा पुल दुर्घटना को दे रहा दावत -विश्व सेवा संघ संवाददाता
योगेन्द्र जयसवाल
सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़ क्षेत्र के बानगंगा नदी पर बना अधूरा पुल किसी बड़ी दुर्घटना का कर रही प्रतीक्षा, अभी हाल ही में बरेली में अधूरा पुल से जिस तरह कार नीचे नदी में गिरी और कार सवार तीन लोगों की मृत्यु हुई हैं उस घटना से यह पुल बना चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना यह पुल पाँच वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। इस अधूरे पुल से किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस पुल से वर्षों पहले एक बाइक सवार नदी में गिरा चुका हैं । जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया था परन्तु यहीं घटना रात में घटित हुआ तो वाहन सवार का जान भी जा सकती थी।
