बाइक सवार की ठोकर से बकरी का पैर टूटने व मारपीट कर गाली गलौज करने की पुलिस से शिकायत

विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

शोहरतगढ- थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झरुआ गांव में बाइक सवार की चपेट में आने से एक बकरी का पैर टूट जाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित दीनानाथ जायसवाल ने स्थानीय पुलिस को शिकायत कर बताया कि हमारी लड़की बकरी चराने जा रही थी कि हमारे ही गाँव निवासी मेहताज आलम पुत्र समीउरुल्लाह ने तेज गति से बाइक लहराते हुए बकरी के ऊपर चढ़ा दिया। जिससे बकरी का पैर टूट गया जो मर भी सकती हैं। उक्त दौरान बाइक सवार द्वारा लड़की को गाली गालौज व मारा पीटा करने की घटना सुनकर लड़की का पिता मौके पर पहुँचकर मामले को समझ ही रहा था कि बाइक सवार का बड़ा भाई रमजान अली भी मौके पर पहुचा जो पेशेवर ड्राइवर हैं जो राजनीतिक सह में दीनानाथ आदि को धमकी दिया कि हम बड़ी गाड़ी चलाते है बम्बई का लाइसेंस हैं हम लोगों से उलझोगे तो गाड़ी चढ़ाकर मार डालेंगे हमारा कुछ नहीं होगा जिससे दीनानाथ सपरिवार डरा हुआ है और भयभीत हैं ।पीड़ित ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी का कहना हैं प्रकरण संज्ञान में है। और मामले की जाँच कराई जा रही हैं। जाचोपरांत कार्यवाही की जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *