शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
इन दिनों जिले के तेजतर्रार अधिकारी, जिलाधिकारी को संबोधित बढ़नी ब्लॉक के दो प्रधानों की शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों ग्राम प्रधानों ने शोहरतगढ़ के तहसीलदार अजय कुमार पर ट्राली-ट्रैक्टर पर लदी बालू व सीमेंट को रस्ते में रोककर धन उगाही सहित कई गंभीर आरोप लगाया है।
जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को संबोधित पत्र में ग्राम प्रधान अब्दुल करीम खान ने लिखा कि 15 फुट बालू अजीम ट्रेडर्स की दुकान झूलनीपुर से परसा प्रधान के यहां नाली निर्माण के लिए जा रहा था, जो कि रास्ते में तहसीलदार महोदय द्वारा रास्ते में ही गाड़ी रोक कर पैसा मांगा जा रहा था। पैसा न देने पर ट्रैक्टर पर लदी बालू एवं सीमेंट गाड़ी थाने में ले जाकर खड़ा कर दिए। सूचना पाकर हम प्रधान जो कि ब्लॉक पर जा रहे थे, मौके पर थाने पर गए। मामले की जानकारी के लिए तहसीलदार और लेखपाल राम पूजन यादव से बात कर रहे थे इतने में तहसीलदार महोदय मुझसे एवं झरुआ के ग्राम प्रधान बीरेंद्र प्रताप जायसवाल से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए इस बात की धमकी दिए कि अब तुम्हारे नाम से लकड़ी एवं बालू खनन का मुकदमा दर्ज करवाऊंगा। इसके साथ ही झरुआ ग्राम प्रधान बीरेंद्र प्रताप जायसवाल ने भी शोहरतगढ़ तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाए। दर्जनों ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर से इस बात का भी अनुरोध किया कि थाना परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगा है उस क्लिप को निकलवाकर मामले की जांच कराई जाएं, और तहसीलदार के इस मनमाने रवैए से ही प्रधानों को निजात दिलाई जाय। आईएस दौरान परसा स्टेशन के प्रधान प्रतिनिधि विवेक प्रताप सिंह, बैदवली गांव के प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र गिरी, चंपापुर के प्रधान प्रतिनिधि राम लोटन, सिसवा बुजुर्ग के ग्राम प्रधान रविंद्र कुमार, बसहिया गांव की प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र कुमार, इमलिया जनूबी के प्रधान प्रतिनिधि संजय, खैरा बाजार के ग्राम प्रधान सुखराम आदि मौजूद रहे। मामले की जानकारी के लिए जब शोहरतगढ़ एसडीएम चंद्रभानु सिंह से उनके सीयूजी नंबर 9454415940 पर बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा।