रिपोर्ट विकास द्विवेदी
विश्व सेवा संघ
बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर सोमवार को देर शाम विकास भवन सभागार में प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएफओ श्री सिंह ने जिला पर्यावरण समिति के बिन्दुओ ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट, कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलेसन वेस्ट, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, ई-वेस्ट प्रबंधन पर व्यापक चर्चा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक के दौरान डीएफओ नदी संरक्षण से संबंधित जन जारुकता कार्यक्रम, सीवरेज उपचार, औद्योगिक प्रतिष्ठानों के निकलने वाले अपशिष्ट के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला वृक्षारोपण समिति के बिन्दुओं पर चर्चा के दौरान वर्ष 2024 में कराये गये पौध रोपण की सुरक्षा, रख-रखाव तथा संरक्षण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक सुझाव दिये गये। डीएफओ ने सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की कि वर्ष 2025 में पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी प्रारम्भ कर दें। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा सतीश पाण्डेय, जिला सूचना पर्यटन अधिकारी मनीष श्रीवास्तव, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, पर्यावरण विभाग, टीएसए, परिवार पंथ के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी व नगर निकायों के अधि.अधि. व खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।