रिपोर्ट विकास द्विवेदी
विश्व सेवा संघ

बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि 29 अक्टूबर को धनतेरस, 30 को नरक चतुर्दशी, 31 अक्टूबर को दीपावली, 02 नवम्बर को गोवर्धन पूजा, 03 नवम्बर को भैयादूज, 07 नवम्बर को छठ पूजा एवं 15 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा, श्री गुरूनानक पर्व व भगवान महावीर निर्वाण दिवस तथा अयोध्या में दीपोत्सव, पंचकोसी तथा चौरासी कोसी परिक्रमा के दृष्टिगत सामाजिक/साम्प्रदायिक सौहार्द, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था के निमित्त मण्डलायुक्त के निर्देशानुसार जनपद में 16 नवम्बर 2024 तक समस्त अधिकारियों का अवकाश तत्काल प्रभाव से निषिद्ध रहेंगे। डीएम ने बताया कि 16 नवम्बर 2024 तक समस्त अधीनस्थ कार्यालयों का प्रातः 10ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक औचक निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
डीएम मोनिका रानी ने जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, एसडीएम, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों तथा बीडीओ को ओदशित किया है कि 16 नवम्बर 2024 तक जनपद, तहसील, ब्लाक व ग्राम स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कोई अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाय। समस्त अधिकारियों को सचेत किया गया है कि उपरोक्त आदेशों का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
त्यौहारों के दृष्टिगत स्थापित होगा कन्ट्रोल रूम
बहराइच 28 अक्टूबर। आसन्न त्योहारों को धार्मिक आयोजन हेतु शासन द्वारा निर्गत गाईडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी कलेक्ट्रेट परिसर आपदा कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का नम्बर 05252-230132 है। आपदा कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम 30 अक्टूबर से 01 नवम्बर 2024 तक राउण्ड-द्-क्लाक संचालित रहेगा। कन्ट्रोल रूम के सफल संचालन के लिए 03 पारियों में 02-02 कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गई है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रथम पाली प्रातः 08ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक एसीआरए वेदान्त बाजपेयी मो.न. 7007352311 व राजस्व लेखपाल बशीरूद्दीन मो.न. 9839858662, द्वितीय पाली अपरान्ह 04ः00 बजे से मध्य रात्रि 12ः00 बजे तक एसीआरए शिवेन्द्र मिश्र मो.न. 9555279233 व उर्दू अनु. प्रतिलिपिक मो. मुस्लिम मो.न. 9415778315 तथा तृतीय पाली मध्यरात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बजे तक राजस्व लेखपाल आशीष कुमार मो.न. 9792022899 व राजस्व लेखपाल मो. मुदस्सिर मो.न. 9616990441 को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *