विश्व सेवा संघ,संवाददाता
भनवापुर। खरीफ की फसल धान पक चुकी है, और अब कटाई शुरू हो गई है। ऐसे में निजी क्रय केंद्रो पर धान की खरीद का बाजार गर्म है। सरकारी केंद्र की अपेक्षा निजी केंद्रो पर अपने उत्पाद बेचना थोड़ा सुगम है जिसका फायदा निजी क्रय केंद्रो द्वारा भरपूर उठाया जा रहा है। सूत्रों के हवाले से शाहपुर मंडी अंतर्गत रगड़गंज बाजार में स्थित क्रय केंद्र- ‘मेसर्स गणेश ट्रेडर्स’ द्वारा पतले धान का मूल्य 2000 रु. से 2100 रु. के मध्य लगाया जा रहा है साथ ही नमी के नाम पर प्रति क्विंटल 3 से 10 किग्रा. तक कमी काट लिया जा रहा है, तो वहीं पर ‘ओम ट्रेडिंग कंपनी’ के निजी क्रय केन्द्र द्वारा ही मोटे धान का 1700 से 1800 रू. के मध्य भुगतान देने के साथ नमी व पल्लेदारी के नाम पर 5 से 10 किग्रा. तक कमी काटा जा रहा है जो कि किसानों के हित की दृष्टि से चिंता का विषय है। अमित कुमार कहना है कि किसानों की बड़ी समस्या फसल बिक्री रेट को लेकर है। बड़ी मेहनत और लगात से फसल तैयार हो जाती हैं लेकिन