जे. पी. गोस्वामी
विश्व सेवा संघ, संवाददाता
बहराइच। गल्ला मंडी आसाम चौराहा पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद संघ का नए जिला कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश सचिव अनूप कुमार मिश्रा ने फीता काटकर किया,सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे। प्रदेश सचिव अनूप कुमार मिश्रा ने पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद संघ संगठन पत्रकार साथियों के समस्या के लिए बनाया गया है, उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में ये संगठन काम कर रहा है। किसी भी पत्रकार के साथ यदि कोई अनहोनी या समस्या घटित होती है तो उन पत्रकारों के साथ संगठन हमेशा खड़ा रहेगा ।और सभी पत्रकारों से प्रदेश सचिव ने कहा कि आप सब लोग मिलकर संगठन को मजबूत कीजिए और ईमानदारी के साथ काम कीजिए। संगठन के नये कार्यालय उद्घाटन के शुभ अवसर पर जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी, जिला प्रभारी संजय कुमार राठौर, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, जिला सचिव परवेज खान जिला सचिव आदर्श मिश्रा गंगाराम वर्मा मनोज कुमार पाल, जिला संगठन मंत्री जगदंबा प्रसाद गोस्वामी,डा विकास द्विवेदी, अनिल कुमार सोनी, नवल किशोर मिश्रा व अन्य पदाधिकारीगण व जिले के सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।