विश्व सेवा संघ, संवाददाता
शोहरतगढ। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त इकाई नेहरू युवा केंद्र / माय भारत सिद्धार्थ नगर के तत्वाधान मे जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के निर्देशानुसार आज दिनांक 25.10.2024 को शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे एक कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के लोअर हाल में – “नशा मुक्ति और मादक द्रव्यों के सेवन पर शिक्षा और जागरूकता” विषय पर किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के 50 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-वंदना के साथ की गई l कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव, नशा मुक्ति उपचार केंद्र सिद्धार्थनगर से डॉक्टर चंद्र प्रकाश एवं अमित कुमार एवं शोहरतगढ़ एनवायरमेंटल सोसायटी से कलाकांत उपाध्याय थे l कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने किया l प्रो अरविन्द कुमार सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि नशा मुक्ति का अर्थ है नशे की लत से छुटकारा पाना और एक स्वस्थ, खुशहाल जीवन की ओर बढ़ना। नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। मादक पेय पदार्थ से मुक्ति शिक्षा एवं जागरूकता से ही संभव है l जिला युवा अधिकारी ने युवाओं में नशा संबंधी समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा भारत का कर्णधार है, यदि युवा नशा जैसे विकार में फंसता है तो भारत का विकास बाधित होगा। इसी कार्यक्रम में नशा मुक्ति कार्यशाला का प्रमाण पत्र भी 50 छात्र छात्राओं को वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ0 ए0 के0 सिंह ने किया एवं कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 राम किशोर सिंह थे l उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 धर्मेंद्र सिंह, डॉ0 अजय कुमार सिंह, डॉ0 विनोद कुमार सिंह, डॉ0 प्रवीण कुमार, अश्विनी, प्रतीक, विनोद तथा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अजय कुमार गुप्ता, सनूप कुमार आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही l