विश्व सेवा संघ, संवाददाता
डुमरियागंज। तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी डुमरियागंज डाo संजीव दीक्षित की अध्यक्षता में थानाध्यक्ष रमेश यादव, अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव, व्यापार मंडल एवं नगर के रेहड़ी/पटरी दुकानदारों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में उपजिलाधिकारी डुमरियागंज डाo संजीव दीक्षित द्वारा रेहड़ी/पटरी वाले दुकानदारों को बताया गया कि ठेला सड़क को अतिक्रमित करते हुए ना लगाएं, सड़क एवं नाली को छोड़कर ही ठेला/दुकान लगाएं। दिवाली में पटाखे की दुकान सड़क से हटकर कन्या ग्राउंड मैदान में लगाएंगे, जिससे सड़क पर जाम और कोई घटना ना घटे तथा दिवाली में कोई मिलावटी सामान जैसे दूध, मिठाई, पटाखा, मूर्तियां, फल आदि ना बेचें। आजकल चोरी डकैती और छिनैती के आ रहे हैं मामले थाना प्रभारी आर0 के0 यादव थाना प्रभारी रमेश कुमार यादव ने कहा कि आजकल चोरी और डकैती के मामले बहुत आ रहे हैं आप सभी लोग सावधान रहें और बैंकों से पैसा निकालें तो पीछे जरूर देखें,और अगर कहीं रोजी रोजगार के लिए फेरी पर जा रहे हैं तो सतर्क एवं सावधान रहें, अपने दुकान के पास सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं। अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव द्वारा कहा गया कि सभी दुकानदार नालियों के अंदर ही दुकान लगाएंगे, कोई भी दुकानदार अपनी दुकान नाली और सड़क पर नहीं लगाएंगे, जिससे जाम और अन्य कोई घटना ना घट सके। सभी उपस्थित व्यापार मंडल सदस्य और दुकानदारों द्वारा उक्त आदेशों पर सहमति व्यक्त किया गया और समर्थन देने के लिए कहा गया। इस मौके पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि अतिकुर्रहमान, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामदेव अग्रहरि, सुगंध अग्रहरि, शशि प्रकाश अग्रहरि, अजीत अग्रहरि, नियाज अहमद, सईद अहमद, शराफत अली, साहिल, जिशान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।