रिपोर्ट जे. पी. गोस्वामी
बहराइच। भूमि विवाद के सम्बन्ध में तहसील नानपारा अन्तर्गत ग्राम मैना नेवरिया की श्रीमती शान्तीदेवी पत्नी मोतीलाल परिवार सहित धरना स्थल पर धरना दे रहीं थीं। घटना का संज्ञान होने पर विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के साथ धरना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तथा दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही कराये जाने का आश्वासन दिया। विधायक श्री वर्मा के आश्वासन पर पीड़ित परिवार के धरना समाप्त करने पर विधायक श्री वर्मा, एडीएम व नगर मजिस्ट्रेट ने धरने पर बैठे परिवार को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया। इस अवसर पर धनगर समाज के जिलाध्यक्ष योगी दीपनरायन धनगर, महासचिव लल्लू प्रसाद धनगर, ब्लॉक सेक्टर प्रभारी शिवपुर प्रकाश नरायण तिवारी व सेक्टर संयोजक उमेश पाल मौजूद रहे।