रिपोर्ट विकास द्विवेदी
विश्व सेवा संघ
बहराइच । ग्रामीण क्षेत्रों में बढती बेरोजगारी के समाधान तथा ग्रामीण अंचलों के शिक्षित युवक युवतियों एवं परम्परागत कारीगरों के शहरों की ओर पलायन को रोकने हेतु गांव में ही अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अन्तर्गत विकास खण्ड तेजवापुर में 26 अक्टूबर 2024 को उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, बहराइच द्वारा जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्याोग अधिकारी भूमिका चावला ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक शिक्षित बेरोजगार व परम्परागत कारीगर विभागीय वेबसाइट यूपीकेवीआईबी डाट जीओवी डाट इन पर आनलाइन अथवा जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, बहराइच के माध्यम से आफलाइन आवेदन/रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए मो.न. 9580503159 एवं 9958401768 पर भी सम्पर्क किया जा सकता हैं।