टूटी-फूटी सड़क के शिकायत पर विधायक विनय वर्मा ने अपनाया कड़ा रुख, जांच के दिशा-निर्देश
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- विकास खंड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत घरुआर अंतर्गत ग्राम सभा मधवानगर गांव में गुरुवार को शोहरतगढ़ के श्रेत्रीय विधायक विनय वर्मा द्वारा जनचौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्या सुन रहे थे। जहां ग्रामीणों ने बताया कि विधायक निधि योजना 2022-23 के अंतर्गत कल्लू प्रजापति के घर से उदयराज प्रजापति के घर तक 100मी0आरसीसी सड़क (8.92लाख से निर्मित) का निमार्ण कार्य यूपी सिडको द्वारा किया गया था। जिसका लोकार्पण विधायक विनय वर्मा द्वारा दिनांक 24-3-2023 को ग्रामवासियों की उपस्थित में किया गया था। उक्त सड़क निर्माण कार्य में कार्यदायी संस्था द्वारा अनियमितता व भ्रष्टाचार किया गया था, जिसके कारण वह सड़क शुरू से ही लगातार टूट रहा है। जिसकी शिकायत पूर्व में भी कई बार किया गया था। उक्त सड़क के बीचों बीच कई बड़े जानलेवा गड्ढे हो गये है।जिससे हम सभी ग्रामवासियों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने उक्त सड़क की जांच कराकर कार्रवाई करने के साथ ही मरम्मत कराये जाने की मांग की है।जिसके संबंध में विधायक विनय वर्मा ने तत्काल यूपी सिडको के संबंधित उच्चाधिकारियों को फोन के माध्यम से अवगत कराते हुए कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया है।साथ ही अमृत सरोवर योजनांतर्गत पोखरे का सुंदरीकरण कार्य विगत कई महीनों से आधा अधूरा करवाकर ठप पड़ा हुआ है। जिसकी जांच कराकर कार्य को समय से पूरा कराये जाने के साथ ही खुली नालियों पर ढक्कन रखवाये जाने की मांग की गई है।उक्त अवसर पर पशुपति चौधरी, महेश चौधरी, अशोक प्रजापति, संतोष चौधरी, राहुल यादव, बहादुर, त्रिलोकी यादव, राजू गौतम, शैले यादव, कृष्ण मोहन, अशोक पाठक, बटुकनाथ पांडेय, चन्द्रशेखर, उदयराज, फूलचंद्र आदि लोग मौजूद रहे।— गांव की मुख्य समस्याएं –1- गांव के पश्चिम तरफ सुखदेव यादव के घर से ब्लाक मुख्यालय बढ़नी , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने का मुख्य रास्ता है ।जिसकी लंबाई लगभग एक किलोमीटर है।2- गांव के उत्तर तरफ नानमुन गुप्ता के घर से मनीराम के घर तक चकरोड, लम्बाई लगभग 170 मीटर ।3- रामसवारे प्रजापति के घर से लेकर बरसाती यादव के खेत तक चकरोड,लंबाई लगभग 160 मीटर ।4- गांव के पश्चिम दीपचंद्र गौतम उर्फ गंगे के घर से डढ़ऊल सरहद तक चकरोड लंबाई करीब 200 मीटर ।–विधायक विनय वर्मा द्वारा दिया गया आश्वासन -1- समय माता स्थान से निकल कर मधवानगर होते हुए बैरिहवा तक जाने वाली पक्की सड़क का निर्माण स्वीकृति।2- सुखदेव यादव के घर से ब्लाक मुख्यालय जाने वाली सड़क की स्वीकृति प्रस्ताव वर्ष 2025- 263- मधवानगर गांव में दो हाईमास्ट लाइट सहित बिजली ट्रांसफर व एलटी केबिल, बिजली खंभे आदि।4- गांव के उत्तर तरफ नानमुन गुप्ता के घर से मनीराम के घर तक चकरोड, लम्बाई लगभग 170 मीटर का सीसी या इंटरलाकिग निर्माण कार्य तीन माह में होने का आश्वासन गांव की जनता को दिया गया है।