विश्व सेवा संघ, न्यूज टीम
लखीमपुर खीरी के थाना नीमगांव के ग्राम बहेरा में मंगलवार रात दो पक्षों में हुए विवाद के बाद मारपीट हो गई। इसमें घायल ग्रामीण की बुधवार सुबह मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घटना की जांच कर रही है।
गांव बहेरा में मंगलवार रात दो पक्षों में बाइक पर बैठने को लेकर विवाद हुआ। इसी विवाद के चलते गांव के निवासी नन्हे लाल की पिटाई कर दी गई। परिजनों ने बताया कि पिटाई से नन्हे लाल गंभीर घायल हो गए। बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक नीमगांव आलोक धीमान मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।