विश्व सेवा संघ,संवाददाता
न्यूज़ टीम

शोहरतगढ़ /विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के सूर्या महाविद्यालय परसा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन संगोष्ठी का आयोजन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रिय सासंद जगदम्बिका पाल तथा विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री अजय उपाध्याय रहे। संगोष्ठी को
संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मा० सासंद ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीतियों का सदैव खुलकर विरोध करने वाले डॉ. मुखर्जी को एक ही देश में दो झंडे और दो निशान कदापि स्वीकार नहीं थे। कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने की शुरुआत सबसे पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में कश्मीर से धारा 370 हटाकर डॉ. मुखर्जी के अधूरे सपनों को साकार किया है।
उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी आज भी एकीकृत भारत के लिए राष्ट्रवाद की सर्वाधिक बुलंद आवाज के रूप में जाने जाते हैं। वे अंग्रेजों द्वारा संस्थागत ढांचे के माध्यम से थोपे गये सांप्रदायिक विभाजन को समाप्त करने के प्रबल समर्थक रहे। एकीकृत कश्मीर के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आगंतुकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बढ़नी योगेन्द्र तिवारी और संचालन मंडल महामंत्री राधेश्याम तिवारी ने किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी, चेयरमैन सुनील अग्रहरि,उमेश पाण्डेय,नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, अनिल अग्रहरि, बरकत हुसैन,धुर्व चतुर्वेदी,विशम्भर दूबे, राजेश सिंह,शिवा तिवारी, रिक्कू चौधरी,मनोज दूबे, अनूप सिंह,चिन्कू चौधरी,लालसिंह चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *