सड़क दुर्घटना में एक की मौत और दूसरा ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- नेशनल हाइवे-730 चिल्हियां वाया शोहरतगढ़़ के ग्राम परसिया मेन सड़क पर तेज रफ्तार आ रही कार की ठोकर से एक ब्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गयीं और एक ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं दुर्घटना के तुरन्त बाद कार चालक फरार हो गया। आपको बता दें कि शनिवार करीब 3:00 बजे सिद्धार्थनगर से शोहरतगढ़़ आ रहे कार की साइकिल चालक से भयंकर एक्सीडेंट हो गयीं। परसिया निवासी पूर्व चपरासी लौटन के आवास के बगल विद्युत पोल से टकराईं एक्सीडेंट में कार के परखच्चे उड़ गये। वहीं दुर्घटना में साइकिल सवार एक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में किसी ग्रामीण ने थाना चिल्हियां को दुर्घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में मृत ब्यक्ति पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया और दूसरे ब्यक्ति को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया।