बिना ब्याज पर लोन प्राप्त करते हुए युवामुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अन्तर्गत ऋण वितरित

इस योजना के तहत, युवाओं को स्वरोज़गार के अवसर मिलते हैं: विधायक विनय वर्मा

विधानसभा शोहरतगढ़ अंतर्गत तहसील परिसर शोहरतगढ़ में उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत वृहद ऋण वितरण

विश्व सेवा संघ, संवाददाता

तुलसियापुर। विधानसभा शोहरतगढ़ अंतर्गत तहसील परिसर शोहरतगढ़ में उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत वृहद ऋण वितरण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विनय वर्मा शामिल हुए। इस योजना के तहत, युवाओं को स्वरोज़गार के अवसर मिलते हैं: विधायक विनय वर्मा

विधायक ने कहा कि इस योजना के तहत, युवाओं को स्वरोज़गार के अवसर मिलते हैं। इस योजना का मकसद, प्रदेश के युवाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत, 5 लाख रुपये तक की परियोजनाओं के लिए ब्याज़ मुक्त ऋण दिया जाता है।

इसके अलावा, परियोजना लागत पर 10% मार्जिन मनी अनुदान भी दिया जाता है। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुल 8 युवाओं का इस कल्याणकारी योजना का चेक वितरण किया गया।

आपको बता दें कि उक्त योजना अन्तर्गत कुतुबलाह, अब्दुल मजीज, रामदेव, अखंड प्रताप, मनोज कुमार यादव, नेहा वर्मा, प्रमोद कुमार, बलजीत को ऋण स्वीकृत होकर मिला है।

इस दौरान एसडीएम श्री राहुल सिंह , उपयुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान , खण्ड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य , आरबीओ एसबीआई मुकेश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *