ग्राम पंचायत खरिकौरा व कल्याण नगर उर्फ हिरदैनगर में लगा चौपाल, गाँव की समस्या गाँव में समाधान —
खरिकौरा के ग्राम पंचायत भवन व हिरदैनगर प्राथमिक विद्यालय कैम्पस में कार्यक्रम हुआ सम्पन्न —

बढ़नी – विकास खण्ड बढ़नी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खरिकौरा में शुक्रवार को “गाँव की समस्या गाँव में समाधान” करने हेतु ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सचिव उदय प्रताप गौतम ने करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।


चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से अटल पेंशन योजना,राशनकार्ड, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय व युवाओं को रोजगार से जोड़ने आदि विविध योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड व परिवार कार्ड बनाये जाने पर जोर देते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया है। उक्त अवसर पर पंचायत सचिव उदय प्रताप गौतम , ग्राम प्रधान ममता,व प्रतिनिधि शिवा तिवारी, रोजगार सेवक प्रमिला, पंचायत सहायक रुचि मिश्रा, पूर्ति निरीक्षक राना प्रताप सिंह, अंबुज श्रीवास्तव, कोटेदार, आशा, आंगनबाड़ी सहित ग्रामवासी प्रशांत तिवारी, प्रदीप तिवारी, रामसमुझ, देवतादीन, अंशुमान त्रिपाठी , रामजी, संतोष त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।


वहीं ग्राम पंचायत कल्याण नगर उर्फ हिरदैनगर चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत सचिव दिलीप कुमार यादव ने करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जहां दर्जनों ग्रामीण जुटे रहे। उक्त अवसर पर पंचायत सचिव दिलीप कुमार यादव, ग्राम प्रधान जय प्रकाश चौधरी , रोजगार सेवक जयप्रकाश यादव, पंचायत सहायक बृजेश कुमार विश्वकर्मा, कोटेदार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित ग्रामवासी भगवानदीन, रामगोपाल, पंकज, तारा, जुगुरा,महिनिकी, भोला आदि तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *