अनिल चौधरी जनसम्पर्क के दौरान बाणगंगा के निकट किया क्रिकेट मैच का उद्घाटन
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- विधानसभा शोहरतगढ़ अन्तर्गत बुधवार को बाणगंगा चौराहे के निकट बाणगंगा बन्धे के बगल क्रिकेट मैच का उदघाटन जनसम्पर्क करके आ रहे अपना दल (एस) पार्टी के नि0 प्रदेश सचिव शिक्षक मंच अनिल चौधरी ने किया।
इस दौरान अनिल चौधरी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल ही सामाजिक समरसता स्थापित करने का सबसे बढ़िया साधन है। उन्होंने कहा खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि यह आपसी भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करने का एक जरिया भी है। उद्घाटन के बाद अनिल चौधरी ने वहां उपस्थित
पिता तुल्य बुजुर्ग एवं बड़े भाई लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। सभी लोगों से पार्टी के नितियों एवं पार्टी के विस्तार हेतु विचार विमर्श किया गया। इस दौरान क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में उपस्थित लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया एवं भरपूर सहयोग देने का वादा भी किया। वहीं अनिल चौधरी ने वहां उपस्थित सभी लोगों का तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस दौरान मुख्य रूप से वासुदेव निषाद, रामनिवास, रामप्रसाद, जगराम, शिवलाल, सरबजीत यादव, प्रभुराम, अशरफ अली, राजाराम, विश्वनाथ, शंकर राजभर, रामसनेही कसौधन, अवधेश यादव, अब्दुल कलाम, प्रसाद राजभर, प्रकाश चन्द्र चौधरी, धीरेन्द्र कुमार चौधरी, प्रेम चौधरी, नरेन्द्र चौधरी, पूर्व प्रधान अतहर अली सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *