सशस्त्र सीमा बल बढ़नी के जवानों ने चलाया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान
सीमा पर स्थित रामदत्त गंज व घरुआर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर किया जागरूक
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी -पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय राम दत्तगंज बढ़नी मे सशस्त्र सीमा बल 50वीं वाहिनी डी कम्पनी ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार काे इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसबी सब इंस्पेक्टर नितीश सिंह ने बच्चो को नशे से दूर रहने तथा इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। खासकर युवाओं को यह बताया गया कि किस प्रकार आज के युवा नशीले पदार्थ का सेवन करके अपने भविष्य को अंधकार में धकेल रहे हैं। अपने राष्ट्र को नशा मुक्त करने के लिए सबसे पहले युवाओं को ही इसकी बागडोर संभालनी होगी। तभी हम नशा मुक्त भारत के कल्पना को साकार कर पाएंगे।

इसी क्रम मे विकास खंड बढ़नी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घरुवार गांव मे स्वच्छ भारत अभियान एवं नो यूज़ सिंगल प्लास्टिक कार्यक्रम एसएसबी द्वारा प्राथमिक विद्यालय घरुआर के बच्चो द्वारा रैली निकालकर व सड़क पर झाड़ू लगाकर जागरूकता अभियान चलाया गया और साफ सफाई आदि के बारे मे जानकारी दी गई। इस दौरान एसएसबी 50 वाहिनी डी कंपनी उप. नि मिर्दुल सेन, आरक्षी सामान्य, विकास कुमार, आनन्द यादव, कृष्णा मौर्या, अध्यापक नरेंद्र मणि त्रिपाठी , नूपुर श्रीवास्तव , दीपिका जायसवाल , मंगल, भगवान् दास, राम उजागिर, अध्यापक अनुपम रसोइया सावित्री देवी, विट्टा, मीरा देवी आदि लोग रहे।