विश्व सेवा संघ, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। बीते 6 दिसंबर को जनपद सिद्धार्थनगर के ग्राम करोंधा मसिना के पंचायत भवन में विश्व दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम GiftAbled Foundation द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विकासखंड अधिकारी श्री राजकुमार जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्री प्रभु दयाल जी ने की।
इस अवसर पर GiftAbled Foundation की जिला स्तरीय टीम, जिसमें श्री संतोष कश्यप (प्रोग्राम मैनेजर), सुश्री मुस्कान (ट्रेनर), और श्री अनुप जी शामिल थे, ने संस्थान के कार्यों और जिले में दिव्यांगजनों के कौशल विकास व रोजगार सृजन के प्रयासों की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि श्री राजकुमार जी ने दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे किसी भी स्तर पर सामान्य व्यक्तियों से कम नहीं हैं। साहस और धैर्य के बल पर वे बड़ी से बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं और देश व समाज को गौरवान्वित कर सकते हैं। ग्राम प्रधान श्री प्रभु दयाल जी ने कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण केंद्र से जुड़े लाभार्थी, जैसे लाल जी, इम्तियाज अली, रेनू, दिवाकर, और किरण ने अपने अनुभव साझा किए। सभी दिव्यांगजनों को कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।