दयानन्द एवं आर्यकन्या विद्यालय के प्रांगण में संविधान दिवस का हुआ आयोजन विश्व सेवा संघ न्यूज टीम बढ़नी- नगर पंचायत बढ़नी के दयानंद एवं आर्यकन्या विद्यालय के प्रांगण में 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर बतौर मुख्यवक्ता विद्यालय के व्यवस्था प्रभारी बीपी त्रिपाठी ने कहा कि संविधान निर्माण में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की भूमिका अहम मानी जाती है, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों के फलस्वरूप हमें आजादी मिली और देश में 26 जनवरी 1950 को देश में अपना कानून लागू किया गया। मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान के निर्माण डॉ भीमराव अंबेडकर की भूमिका अहम मानी जाती हैं।कहा कि संविधान निर्माण के समय सभी समुदाय के लोगों का प्रतिनिधित्व लिया गया। संविधान सभा का अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद और प्रारूप समिति का अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर को बनाया गया। कहा कि संविधान में लोगों के अधिकारों और कर्तव्यों के साथ साथ शासन को सुचारू रूप से चलाने आदि का उल्लेख किया गया है, संविधान हमारे लिए सर्वोपरि है जिसका पालन हम सभी भारतवासी करते हैं। कहा कि संविधान का निर्माण 299 सदस्यों ने मिलकर 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में तैयार किया था जो विश्व सबसे बड़ा लिखित संविधान है जिसमें 448 अनुच्छेद 12 अनुसूचियां और 25 भाग है। संविधान दिवस के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी शिवाजी, उमा मिश्रा , सृष्टि चौधरी , जारा खान, वैभव ठाकुर , ज्योति वर्मा , रमा मिश्रा , रिया , रीना आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं नेशनल एनाउंसर जुग्गीराम राही ने किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार , एसपी निगम , श्रीमती शीला पाण्डेय, वेद प्रकाश शुक्ला, कृष्ण मोहन , मनोज त्रिपाठी, लवहर राम, गणेश पाण्डेय , दीपक अग्रहरि, आशीष यादव , ऋषि अग्रहरि, रेणुका श्रीवास्तव, वर्षा वर्मा , शिवानी मोदनवाल , सोनिया यादव , नीलम गुप्ता , रामबरन यादव , कृष्णा सैनी, प्रभु दयाल आदि लोग रहे।